ज़िंदगी हंसने -हंसाने का नाम है।
ग़म में भी मुस्कुराने का नाम है।
ग़म में भी मुस्कुराने का नाम है।
क्या रखा है लड़ाई- झगड़े में दोस्तों,
ज़िंदगी प्यार से रहने का नाम है ।
लाखों -करोड़ों की इस भीड़ में,
कोई एक जो हो तक़दीर में,
जिसके बिना है हर ख़ुशी अधूरी,
कोई एक जो हो तक़दीर में,
जिसके बिना है हर ख़ुशी अधूरी,
ज़िंदगी उसे अपना बनाने का नाम है ।
ज़िंदगी हंसने -हंसाने का नाम है।
ग़म में भी मुस्कुराने का नाम है ।
ग़म में भी मुस्कुराने का नाम है ।
हासिल करो वो मुक़ाम,
कि दुनिया करे तुम्हें सलाम।
अच्छी नहीं देश से गद्दारी दोस्त,
कि दुनिया करे तुम्हें सलाम।
अच्छी नहीं देश से गद्दारी दोस्त,
ज़िंदगी वतन पर मिटने का नाम है ।
ज़िंदगी हंसने -हंसाने का नाम है ।
ग़म में भी मुस्कुराने का नाम है ।
-वीरेंद्र सिंह
ग़म में भी मुस्कुराने का नाम है ।
क्या रखा है लड़ाई- झगड़े में दोस्तों,
ज़िंदगी प्यार से रहने का नाम है ।
-वीरेंद्र सिंह
सभ्य और शालीन प्रतिक्रियाओं का हमेशा स्वागत है। आलोचना करने का आपका अधिकार भी यहाँ सुरक्षित है। आपकी सलाह पर भी विचार किया जाएगा। इस वेबसाइट पर आपको क्या अच्छा या बुरा लगा और क्या पढ़ना चाहते हैं बता सकते हैं। इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए बेहिचक अपने सुझाव दे सकते हैं। आपकी अनमोल प्रतिक्रियाओं के लिए आपको अग्रिम धन्यवाद और शुभकामनाएँ।